Crime breaking:-होटल राजश्री में हुवा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़… कमरा नम्बर 106 में चल रहा था गोरखधंधा, दो युवकों सहित कलकत्ता और लखनऊ की कॉलगर्ल गिरफ्तार…

IMG_20210711_105905.jpg

जगन्नाथ बैरागी

भिलाई- नेहरू नगर स्थित होटल राजश्री में पुलिस ने दबिश दी है। जिसमें दुर्ग पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने छापा मारकर दो लड़कियों और एक दलाल को दबोचा है। एसपी प्रशांत अग्रवाल और एससपी संजय ध्रुव की स्पेशल टीम ने इस मामले में कार्यवाही को अंजाम दिया है।

जिसमे दो अंतरराज्यीय कॉलगर्ल के साथ दो युवक गिरफ्तार किया है। लखनऊ और कलकत्ता की रहने वाली दो युवतियां गिरफ्तार हुई हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि होटल संचालक द्वारा सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। जब शिकायत पर पॉइंटर भेजकर पुलिस ने दबिश दी। वहीं होटल संचालक फरार चल रहा है। फरार होटल संचालक के तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने होटल ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक, महिला थाना प्रभारी तिर्की एवं एएसआई जलालुद्दीन व सुपेला थाना स्टाफ़ को तत्काल पाइंटर लगाकर तस्दीक़ उपरांत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। रेड कार्यवाही पर सूचना सही पाया गया और कमरा क्र 106 में दो लड़कियाँ एक लख़नऊ एवं एक कलकता से आकर उक्त कृत्य में पायी गयीं। इनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंह उम्र 26 साल निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को हिरासत में लिया गया।होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। पाये जाने पर उन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Recent Posts