मॉल में चल रहे अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश,पुलिस ने 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया…

नोएडाः नोएडा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित अंसल माल में कथित तौर पर अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर पुलिस ने वहां से 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है और हुक्का बार के मालिक, प्रबंधक आदि को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, इसके तहत थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंसल प्लाजा मार्केट मॉल में स्थित ‘लुसीफर बार एंड कैफे’ में पुलिस ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि यहां पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था, मौके से पुलिस ने 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है, जो हुक्का पी रहे थे।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बार से 15 हुक्के, फ्लेवर युक्त नशीला पदार्थ, बीयर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने इसके मालिक निशांत भडाना, मैनेजर जितेंद्र प्रताप यादव और एक कर्मचारी तुषार शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

