रायगढ़: केंद्र द्वारा बेतहाशा महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला काँग्रेस कमेटी का चौराहों पर आमलोगों से चर्चा….

IMG-20220819-WA0225.jpg

रायगढ़:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश से केन्द्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही कमर तोड़ महंगाई एवं लगातार बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के द्वारा से व्यापारिक चौक स्तर पर आमजन मानस से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 17 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है।

इस तारतम्य में आज जिला कांग्रेस के द्वारा शहर के मुख्य व्यापारिक स्थल स्टेशन चौक, गाँधी प्रतिमा, सुभाष चौक, हटरी चौक, हण्डी चौक, सत्तीगुड़ी चौक में आमजन से चर्चा किया गया। 2014 में देश में यूपीए की सरकार थी। तब सिलेंडर 410 रुपए था। आज इसकी कीमत 1053 रुपये है। 8 वर्षो में 156% प्रतिशत प्रति सिंलेडर मुल्य बढ़ गया। पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर था आज पेट्रोल 100 रुपये में मिल रहा है। 40% प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल 2014 में 75 रुपये प्रति लीटर पर था। आज 96 रुपये में मिल रहा है। 75% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। आम आदमी की रसोई में सरसों तेल 30 रुपये प्रति लीटर में मिलता था। आज यह आम लोगों की पहुंच से दूर 200 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। आटा 22 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 35 से 40 रुपये हो गया। दूध जो प्रत्येक इंसान की सुबह से शाम तक महत्वपूर्ण जरूरत थी वो 35 से बढ़कर 65 रुपये होगा।

इसी तरह सब्जी की कीमत में 35% प्रतिश तक बढ़ोतरी हो गई। नमक 41% प्रतिशत महंगा हो गया। दालें 60 से 65% प्रतिशत तक महंगी हो गई है।

मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को तरह-तरह के दिवा स्वपन दिखायें। उन्होने अपने ही भाषण में सत्ता में आने के बाद महंगाई और बेरोजगारी खत्म कर देने की बात कही गई। पर इसके उल्टे आज देश में महंगाई चरम पर है। लाखों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं। और केंद्र की मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देने में व्यस्त है।

महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम की कड़ी में जिला काँग्रेस अध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रखी गई। जिसमें प्रमुख रूप से महापौर जानकी काटजू, दीपक पांडेय, बलबीर शर्मा, अशरफ खान, नारायण घोरे, प्रभारी महामंत्रीद्वय विकास शर्मा-शाखा यादव, महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष रानी चौहान, विकास ठेठवार, उपेन्द्र सिंह, अमृत काटजू, सूरज उपाध्याय, चन्द्रशेखर चौधरी, शेख़ ताज़ीम, राजेश शुक्ला, शैलेश मनहर, वसीम खान, विकास बहिदार, राजू बहिदार, आशीष शर्मा, वकील अहमद सिद्दीकी, संतोष कुम्हार, गोरेलाल बरेठ, गणेश घोरे, रवि सावरिया, राजेंद्र यादव, श्रेयांश शर्मा, रिंकी पांडेय, अरुणा चौहान, उर्मिला लकड़ा, रेखा वैष्णव, शीला साहू, संजुक्ता सिंह, यशोदा कश्यप, सत्यभामा, सुनीता मिंज, किरण बरेठ, बीनू बेगम, गायत्री सिट, बारसुन बेगम, तिजलाल बरेठ, संतोष ढीमर, प्रताप सिंह, दीपक भट्ट, घासीदास महंत सहित अनेक काँग्रेसी उपस्थित रहे। उक्ताशय की प्रेस विज्ञप्ति शैलेश मनहर, प्रवक्ता, जिला कॉंग्रेस कमेटी रायगढ़ शहर के द्वारा जारी किया गया।

Recent Posts