लुड़ेग SO मे ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न…

IMG-20220815-WA0056.jpg

जशपुर नगर। आज भारत 15 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आज दिन भारत को आजाद हुए 75 वर्ष भी पूरे हो जाएंगे और वह अपनी आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश करेगा. इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य मे आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लुड़ेग SO मुख्यालय मे ध्वजारोहण वरिष्ठ GDS श्री मारकुस खलखो जी एवं GDS BMS रायगढ़ संभागीय सचिव श्री अक्षय कुमार चौहान द्वारा संयुक्त रूप से फहराया गया इस शुभ अवसर पर कुमारी अंकिता कुमारी, कुमारी दीपसिखा

लकड़ा,श्री रामकुमार जी ,श्री शनिराम जी , एवं SO GDS संयोजक BPM काडरो अमर साय जी उपस्थित रहे

दीपिका कुमारी जी ,अमरसाय जी , अंकिता कुमारी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान रहा।

Recent Posts