छत्तीसगढ़: हज़ारों की आबादी वाली बस्ती के बीच भगवान शिव ने बचाई सबकी जान, भगवान राम आकशीय बिजली को ले लिया अपने उपर, भक्तो को नही आई तनिक भी खरोच (देखे vedio…..

छत्तीसगढ़: हज़ारों की आबादी वाली बस्ती के बीच भगवान शिव ने बचाई सबकी जान, आकशीय बिजली को ले लिया अपने उपर, भक्तो को नही आई तनिक भी खरोच…..
भिलाई. कहते हैं भगवान अपने भक्तों पर तनिक भी दुख आने नहीं देते, हर संकट को खुद भगवान ही हर लेते हैं. ये रविवार की देर रात भिलाई में देखने को मिला, जब घनी आबादी वाली बस्ती में स्थित शिव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरा. आकाशीय बिजली घनी आबादी में न गिरकर मंदिर परिसर में गिरा, जहां किसी को एक खरोंच तक नहीं आई.
आकाशीय बिजली गिरने से सिर्फ मंदिर का एक कोना क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे आज मेंटेनेंस कर लिया जाएगा. अगर घनी आबादी वाले एरिया में आकाशीय बिजली गिरता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन भगवान के मंदिर में यह आकाशीय बिजली गिरा. दरअसल, रविवार को शाम से तेज बारिश शुरू हुई. यह बारिश देर रात तक होती रही, तभी सुभाष मार्केट कैंप-2 इलाके में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जोरदार आकाशीय बिजली गिरा. तब प्रभु श्रीरामजी की आरती हो चुकी थी. मंदिर में भी कोई नहीं था. जब बिजली गिरी तो लोगों में हड़कंप मच गया. लोग पहले तो डर गए कि कोई बड़ा हादसा तो नहीं हो गया, लेकिन जब बारिश बंद होने के बाद मौके पर जाकर देखे तो भगवान का चमत्कार था. कोई जनहानि नहीं हुई थी. सब कुशल-मंगल था. सिर्फ मंदिर का एक कोना ही क्षतिग्रस्त हुआ था.

लोग इसे चमत्कार ही मान रहे हैं, क्योंकि घनी आबादी बस्ती में आकाशीय बिजली न गिरकर भगवान के मंदिर में यह आकाशीय बिजली गिर गया, जबकि मार्केट एरिया में सबसे ज्यादा कपड़े की दुकान है. एक बड़ी बस्ती है, जहां अगर आकाशीय बिजली गिर जाता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों की झुलसने की खबरें आती, लेकिन ऊपरवाले ने सब संभाल लिया.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

