नाबालिक बनी मां! 13 साल की बच्ची से 10 माह तक रेप, बलात्कारी कोई और नही बल्कि है बच्ची का सगा, पढ़कर खौल उठेगा आपका खुन….
चेन्नई। घटना तमिलनाडु के वेल्लोर जिले की है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां पिता 13 साल की बेटी से 10 महीनों से रेप कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। इस पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पेट से है। अस्पताल में नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया।
वहीं मेडिकल टीम ने बाल कल्याण समिति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद समिति ने वेल्लोर की महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने बताया कि उसके माता.पिता का तलाक हो चुका है। लड़की अपने भाई और मां के साथ दादा.दादी के साथ रहती हैं। नाबालिग रोज पिता को खाना देने के लिए घर जाती थी। यहीं पिता पिछले 10 महीने बच्ची से रेप कर रहा था।
नाबालिग से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
