रायगढ़: कोदो-कुटकी, रागी जैसे मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करे कृषि विभाग, शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को करें लाभान्वित- श्रीमती पदमा मनहर

रायगढ़, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) एवं सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग श्री पदमा मनहर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए विभागीय योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में श्रीमती मनहर ने अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अन्य प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियावन्यन करने को कहा। उन्होंने आदिम जाति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए छात्रावासों में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता से लाभ प्रदान करने की बात कही। छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए बेड, चादर जैसी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी द्वारा बताया गया की बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रावासों में साफ -सफाई एवं निर्धारित मेनू अनुसार भोजन प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति का लाभ, अन्र्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान करने की बात कही। साथ ही अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से जांच पूर्ण करा पीडि़तों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए श्रीमती मनहर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड स्वीकार करने वाले निजी अस्पतालों की सूची बनाए। जिससे मरीजों को इलाज के लिए कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कृषि विभाग से वर्तमान में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। बीज वितरण की जानकारी लेते हुए कोदो-कुटकी, रागी जैसे मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों को सभी प्रकार के पौधे प्रदान किये जाए।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा योजना, दिव्यांग विवाह जैसे योजनाओं से हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभ देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सभी स्कूल, आश्रम छात्रावास आंगनबाड़ी में रेडी टू ईट गर्म भोजन जैसे पोषक आहार एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को प्राथमिकता से प्रदान करने के निर्देश दिए। जिससे कुपोषण स्तर में कमी आए। शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन का लाभ से प्रदान करने की बात कही। उन्होंने ईई पीएचई से पेयजल विस्तार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में कई स्थानों में नलों से लाल पानी पानी आने की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल उन नालों को बंद करवाने के निर्देश देते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था करवाने को कहा। खाद विभाग द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड की संख्या की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा हितग्राहियों को नियमित रूप से खाद्य वितरण किया जाए। जिला उद्योग एवं व्यापार, अंत्याव्यवसायी जैसे विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को बैंकों से ऋण वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं शासन की एक महत्वपूर्ण पहल जिसका उद्देश्य आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए उनकी जीवन स्तर को उठाना है। अत: इन कार्यों को गंभीरता से किया जाए। शासन की योजनाओं के माध्यम से उन समुदायों को लक्षित करें और उन्हें लाभ पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, सहायक आयुक्त आदिम जाति श्री अविनाश श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

