सारंगढ़: सारंगढ़ अंचल के पान पानी पालगी मे अबकारी ने चुना सिर्फ पानी, आबकारी विभाग कर रहा जनता से बेईमानी….! आबकारी साहब ल रोज के 8000 चढ़ावा,फेर खुलेआम दारु मे कतको पानी मिलावा,….

IMG-20220730-WA0130.jpg

सारंगढ़: पान पानी पालगी मे अबकारी ने चुना सिर्फ पानी, आबकारी विभाग कर रहा जनता से बेईमानी….! आबकारी साहब ल रोज के 8000 चढ़ावा,फेर खुलेआम दारु मे कतको पानी मिलावा,….

रायगढ़। देश मे बीते दिनों हुए जहरीली शराब कांड के बाद सतर्कता बरत रहे प्रशासन और जनता को शराब भट्ठी के कर्मचारी लगातार धोखा दे रहे हैँ, छत्तीसगढ़ मे रायगढ़ जिले मे मिलावट का खेल के बारे मे स्वयं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी विधान सभा मे जानकारी दिया था। अब एक विडिओ इनदिनों सारंगढ़ अंचल मे वायरल हो रहा है, जिसमे बकायदा एक शख्स सरकारी दुकान मे सील तोड़कर शराब मे मिलावट कर रहा है। मिडिया की टीम ने पड़ताल मे पाया की मिलावट करने वाला व्यक्ति कोई और नही बल्कि देशी शराब दुकान का सुपरवाइजर चंद्रपकाश महिलाने है।
कर्मचारियों की माने तो आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे उन्हे प्रतिदिन एक भट्टी से 8000 रुपये की मांग करते हैँ और नही देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैँ। जबकि अनिल बंजारे के अंडर मे सारंगढ़ देशी, अंग्रेजी, रेड़ा कम्पॉजिट, कोसीर, अर्थात 4 शराब दुकाने हैँ ऐसे मे एक आबकारी उपनिरीक्षक जा अवैध कमाई का अंदाजा लगा सकते हैँ।

सारंगढ़ के शराब भट्टी से एक वीडियो वायरल अभी क्षेत्र में माहौल का विषय बना हुआ है, मामला उस वक्त खलबली मच गई जब देशी शराब प्लेन में पानी मिलाने वाले को देशी मदिरा दुकान के सेल्समैन ने वीडियो बनाकर हमारे टीम को भेजी, अंग्रेजी एवं विदेशी शराब दुकानों में शराब में पानी मिलाने की अक्सर शिकायतें मिलती रहती है, लिहाज़ा आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे पर भी सेल्समैन द्वारा सीधा आरोप लगाया जा रहा है, भट्टी में आबकारी निरीक्षक अनिल बंजारे के निर्देशानुसार सुरक्षाकर्मियों और सुपरवाइजर शराब में पानी मिलाने का खेल खेला जा रहा है, और मदिरप्रेमियो को छला जा रहा है, छत्तीसगढ़ में शराब दुकान का संचालन स्वयं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही है, बावजूद उसके उप निरीक्षक बंजारे के आदेशानुसार शराब में पानी मिलाकर धांधली कर रहे..।

मिली जाकारी के अनुसार पानी का खेल लम्बे समय से खेला जा रहा है, देशी शराब दुकान के सेल्समैन नवनीत अजय ने बताया कि उसको जोइनिंग हुए 8 माह से ज्यादा हो गया है, और शराब भट्ठी में देशी प्लेन में पानी मिलाया जा रहा है, और यह सब चीज उसके आने से पहले चल रहा है,

Recent Posts