कांग्रेस सरकार द्वारा गोमूत्र की खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक – डॉ टीकाराम कुर्रे

IMG-20220723-WA0018.jpg

मनोज अग्रवाल

जैजैपुर/कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी विभाग के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर टीकाराम कुर्रे नें कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेश सरकार द्वारा गोमूत्र की खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के लाडले एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राज्य के गौठानों में 28 जुलाई छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली के दिन सें गो मूत्र की खरीदी की शुरुआत होगी प्रथम चरण में प्रत्येक जिलें कें दो स्वावलंबी गौठानों में गोमूत्र की खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोमूत्र खरीद किये जानें की घोषणा का लोगो नें स्वागत किया है। जिस प्रकार सें गोधन न्याय योजना में गोबर खरीद कर के छत्तीसगढ़ में देश में एक नया आयाम गढा है। वैसे गोमूत्र से भी नवाचार का नया अध्याय लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गोवंश के संरक्षण और जैविक कृषि तथा खेती को रसायनिक कीटनाशकों से बचानें कें लिए गोमूत्र का प्रयोग क्रांति कारी कदम साबित होगा । गोमूत्र का आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व है। अनेकों असहाय रोगों का इलाज में भी गोमूत्र कारगर औषधि के साबित हुई है। गोमूत्र की खरीदी हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी इसमें चरवाहो गोपालको को किसानों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी बनेगा। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना में दो रुपयें गोबर खरीद कर पशुपालकों बिननें वालों के साथ महिला स्व सहायता समूह भी जुड़कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही है छत्तीसगढ़ मॉडल गोधन न्याय योजना पुरें देश में सबसे बड़ी योजना बनकर उभरी है।