रायगढ़ हादसा: – मोटर साइकिल सवार को दुरंतो एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, हालात गंभीर…बहन और भांजे सहित बाइक में सवार था युवक…

Screenshot_2021-07-02-05-27-30-91_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़:। कल शाम जिले के खरसिया ब्लाक में एक रेल दुर्घटना सामने निकल कर आई है। जिसके मुताबिक एक बाइक सवार दुरन्तो एक्सप्रेस से जा टकराया। जिसमे सवार तीन लोगो की जान पर बन आई।दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद चालक को स्थानीय अस्पताल में एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से भर्ती करवाया गया है। चालक संदीप यादव ग्राम लवसरा सहित उसकी बहन और भांजा एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे। दुघर्टना होने के बाद रेलवे ट्रेक से झटके मिलने के कारण बहन और भांजा दूर फेंका गए एवम चालक बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह झाराडीह जा रहे थे। फोर लेन बने ट्रेक पर जाते समय पीछे से जोरदार टक्कर इस दुर्घटना का कारण बनी गनीमत यह रही कि मौका रहते युवक की बहन अपने बच्चे को लेकर दूर कूद गई जिससे खुद के साथ बच्चे की जान बच गयी, चालक दुर्घटना की चपेट में आ गया।

Recent Posts