हादसा: खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से 10 वी के छात्र की दर्दनाक मौत…

n4063010941658405813065f6b5a011acd6682007bab55888b431624493792a66059b61500cc918b91b02ee.jpg

खेत मे धान बोवाई के लिए खेत का जोताई करते ट्रेक्टर पलट गया जिससे ट्रेक्टर चला रहा युवक खेत मे ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे चालक की मौत हो गई ।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जंगल धवलपुर के दादर पारा में ट्रेक्टर से खेत की जोताई कर रहा था वही खेत ज्यादा दलदल होने के चलते ट्रेक्टर उस दलदल में फंस गया तभी ट्रेक्टर को निकालने ज्यादा रफ्तार किया गया जिससे ट्रेक्टर पलट गया।

घटना में ट्रेक्टर चला रहा 20 वर्षीय युवक तँकेश्वर विश्कर्मा ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई । बताया गया कि ट्रेक्टर मैनपुर कोदोभाट का है जिसे खेत जोताई करने किराया से लाया गया था। घटना की जानकारी होत्र ही मौके पर पुलिस पहुच गई है और जांच कर रहे है ।

Recent Posts