लगातार 25 वीं बार बैजनाथ धाम यात्रा….बाबाधाम से निकली बमभोले युवा संगठन….

IMG-20220720-WA0012.jpg

बिर्रा – आदर्श ग्राम पंचायत केरा से लगातार 25 वीं बार बैजनाथ धाम यात्रा दिलीप कुमार देवांगन के नेतृत्व में मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर टोली निकली। जहां श्रीराम चौक बस स्टैंड केरा में लोगों ने मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए सकुशल

वापसी की शुभकामनाएं दी।इस टोली में दिवाकर शर्मा,वृज आदित्य,रवि सोनी,प्रमोद साहू, भागवत श्रीवास, शांतिलाल पटेल, धनेश्वर साहू,खोमांशु साहू जत्था में रवाना हुई। सरपंच लोकेश शुक्ला ने सभी की मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Recent Posts