एबीईओ के पद को पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति से पूर्ती की जाए_ डॉ.वैष्णव

IMG-20220525-WA0009.jpg

पलारी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर कोमल वैष्णव ने बताया कि पूर्व में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ)के पदों पर सीधी भर्ती की जा चूकी है।राजपत्र में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के 100% पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है,उपरोक्त प्रावधान को संशोधित करते हुए 50%पद को सीधी भर्ती तथा 50%पद को पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति से पूर्ती किया जाए।एशोसिएशन ने कहा कि एबीईओ के पद पर शिक्षा विभाग के अनुभव के आधार पर बेहतर दायित्व निर्वहन किया जा सकता है अत: शिक्षा विभाग के शिक्षक पद से पदोन्नति व समकक्ष वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पद से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पूर्ती किया जाना उचित होगा । प्रशिक्षित वो अनुभवी शिक्षक संवर्ग को दायित्व दिया जाए चूंकि एबीईओ के पदों पर सीधी भर्ती पूर्व में किया जा चूका है अत:शेष रिक्त 198पदों में से 25%रिक्त पदों को ई/टी व ई/एलबी/टीएलबी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देकर व 25%पदों को ई /टी व ई एलबी/टीएलबी संवर्ग के व्याख्याता को प्रतिनियुक्ति देकर पूर्ती की जाए।उपरोक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा उपाध्यक्ष डॉक्टर कोमल वैष्णव संभाग प्रभारी देवनाथ साहू बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष देवेश वर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष तोमर डोंडे जिला संयोजक खेलावन घृतलहरे जिला महासचिव तेज वैष्णव जिला सचिव गणेश बघेल मीडीया प्रभारी अनिल आडिल दीपक सारंग शरद दुबे ब्लाक अध्यक्ष संत जलहरे उपाध्यक्ष महेंद्र साहू सचिव बुद्धेश्वर ध्रुव मंतराम सागर इन्द्रकुमार कोसले धर्मेन्द्र खरे शिवदयाल मरकाम महेंद्र वैष्णव जिला उपाध्यक्ष दीनबंधु वैष्णव हेमंत वर्मा आदि ने मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एबीईओ के रिक्त पदों को पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने की मांग की है।

Recent Posts