रायगढ़: 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत, कलेक्टर भीम सिंह पहुंचे टीकाकरण केन्द्र, बढ़ाया बच्चों का हौसला… पहले दिन 5799 बच्चों ने लगवाए टीके…

रायगढ़, 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड टीकाकरण की शुरूआत हुई। पहले दिन जिले के 71 केन्द्रों में टीके लगाये गये। कलेक्टर भीम सिंह ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया और बच्चों को मोटिवेट किया। कलेक्टर श्री सिंह निरीक्षण में जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित जतन परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने टीका लगवाने पहुंचे बच्चों से बात की और उन्हें उनकी जागरूकता के लिए शाबासी दी कि वे कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही टीका लगवाने पहुंचे है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने पहचान में जितने भी 15 से 18 वर्ष के बच्चे है उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि जल्द से जल्द जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जा सके। इस दौरान सेंटर में कुछ पालक भी पहले दिन अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने पहुंचे थे। कलेक्टर श्री सिंह ने उनसे भी चर्चा कर टीकाकरण में उनकी सहभागिता की सराहना की। इस दौरान उन्होंने सेंटर में टीकाकरण के लिए सभी व्यवस्थाएं रखने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो उसके लिए भी अपनी पूरी तैयारी रखें।
5799 टीके लगें आज जिले में
जिले में शाम 5 बजे तक आज 15 से 18 वर्ष के कुल 5799 किशोरों को कोविड टीका लगाया गया। जिसमें विकासखण्ड बरमकेला में 1864, पुसौर में 521, घरघोड़ा में 437, रायगढ़ अर्बन में 376, सारंगढ़ में 442, खरसिया में 527, लैलंूगा में 284, लोईंग में 535, धरमजयगढ़ में 608 एवं तमनार में 205 किशोरों को टीका लगाया गया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

