चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार ने नहीं खिलाया बकरा, तो नक्सलियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट…

images-2021-12-25T171544.115.jpeg

मुंगेर: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार को नक्सली ने सिर्फ इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने चुनाव जीतने के बाद उन्हें बकरा नहीं खिलाया। बताया जा रहा है कि शपथ लेने से पहले ही नक्सलियों ने उम्मीदवार का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार वारदात जिले के लडैयां टांड थाना इलाके के पहाड़ों से घिरे आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव में हुई है, जहां नक्सलियों ने बीती रात मुखिया परमानंद टुड्डू की शपथ ग्रहण से पहले हत्या कर दी। हत्या के पीछे चुनाव जीतने के बाद मुखिया की ओर से खर्च नहीं किया जाना बताया जा रहा है।

मुखिया के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि देर रात आधा दर्जन की संख्या में नक्सली घर में घुसे। उन्होंने पहले पापा को उठाया और उनसे खींचातानी करने लगे। नक्सलियों ने कहा, ‘चुनाव जीते हो, खस्सी खिलाओ।’ पापा अभी कुछ बोलते कि उससे पहले उन्हें घसीटते हुए बाहर लेकर गए और गला रेतकर हत्या कर दी। बेटे ने रोते हुए कहा कि उनके पिता 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। हमारा पूरा परिवार इस घटना से दहशत में है।

Recent Posts