रायगढ़

सारंगढ़ विधायक ने प्रत्याशी किरण नंदू मल्होत्रा के वार्ड नं 3 में कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन…..हर कार्यकर्ता को जीत के लिए अब कमर कस लेनी चाहिए – अरुण मालाकार

रायगढ़/सारंगढ़ वार्ड नं 3 साप्ताहिक बाजार में लोकप्रिय विधायक उत्त्तरी गनपत जांगड़े ने प्रत्याशी श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा के कांग्रेस कार्यालय का लाल रिबन काटकर उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर वार्ड नंबर 3 के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े वरिष्ठ कांग्रेसियों और संगठन के कार्यकर्ताओं का हार पहनाकर स्वागत किया। विधायक जी ने प्रत्याशी श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा को पार्षद पद में चुनाव जीता कर सारंगढ़ के विकास में आप सभी मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने की अपील की विधायक जी ने कहा कि नगर में नगर सरकार का बनना लगभग तय है आप सभी पार्षद जीता या अपने वार्ड से ताकि कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष बन सके और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार यहां ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवा सके जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि आपको अपने वार्ड के मतदाताओं से विकास के नाम पर वोट मांगना है भूपेश बघेल जी की सरकार ने लंबे इंतजार के बाद हमें जिले की सौगात दी है इस बार अपना एक वोट सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम पर देना है ताकि सारंगढ़ का जिला नया स्वरूप ले सके हमने भाजपा की सरकार का नगर अध्यक्ष बना कर देख लिया कितने वायदे पूरे हुए कितना विकास हुआ सारंगढ़ की दुर्गति यह बयान कर रही है आप अपने वार्डों में पूरे नगर में घूमें और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें लोगों को समझाएं कि हमें क्यों कांग्रेस के पक्ष में वोट देना है अपने वार्ड में कांग्रेस का पार्षद क्यों बनाना है। प्रत्याशी श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का नंबर अभिवादन करते हुए सभी वार्ड वासियों को मतदान करने की विनम्र अपील की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे पार्षद प्रत्याशी बनाकर मुझ पर विश्वास किया है आप सभी मुझे मतदान करें मैं कांग्रेस पार्टी और आप के विश्वास में खरा उतरूंगा आपकी समस्या के लिए मैं हमेशा आपके बीच खड़े रहूंगी जिला निर्माण और नगर विकास के नाम पर आप अपना मतदान कांग्रेस के पक्ष में करें। मंच का संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक ने किया। मंच में विधायक जिला अध्यक्ष पार्षद प्रत्याशी के साथ जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय दुबे, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जोन प्रभारी प्रमोद मिश्रा, पितांबर देवांगन सम्मेलाल बंजारे नन्दू मल्होत्रा तुला सोनवानी त्रिलोचन सोनवानी अशोक अग्रवाल, अशोक लेपटी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, इशरत खान गिरजा जायसवाल धीरज बहीदार, मुकेश यादव, शुभम बाजपेई, दुर्गेश स्वर्णकार, घनश्याम बंसल, योगेश सोनवानी, जितेंद्र पुराइन, किशोर मनहर, भैयालाल बंजारे, मोहन बंजारे दिनेश बंजारे, राहुल अजगलले, प्रिंस मल्होत्रा, अर्जुन मनहर, योगेश टोप्पो, विजय एक्का, शिवा सोनवानी, महेश सत्यम, गोकुल जायसवाल, प्रेम उरांव, योगेश निषाद एवं वार्ड वासी तथा बड़ी संख्या में महिला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *