डॉ प्रभा शुक्ला हुई गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से अलंकृत…
बिलाईगढ़ । साहित्य विधा द्वारा स्थापना दिवस पर पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह वृंदावन हॉल रायपुर में रखा गया था जिस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अभिलाषा बेहार सचिव राजभाषा आयोग छग , अध्यक्षता गिरीश पंकज वरिष्ठ साहित्यकार विशिष्ट अतिथि के रूप में चितरंजन कर वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषाविद महेंद्र ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार एवं व्यंग्यकार शशि सुरेंद्र दुबे वरिष्ठ, कवित्री सोनम राजेश शर्मा छग हेड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में सम्मिलित हुए । जिसमें डॉ सरोज दुबे संस्थापक द्वारा लघु कथा का साजा संग्रह बुक के लिए महिलाओं को आमंत्रित किया गया था । जिसमें महिलाओं ने अपनी दो लघु कथाएं दी , इसमें 75 महिला ने सहभागिता दी 151 लघु कथा से अनुवाद साझा संग्रह तैयार हुई । जिसमें छग में पहली बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से अलंकृत किया गया । वृंदावन हॉल रायपुर में सम्माननीय अतिथि तथा उच्चकोटि के साहित्यकारों के कर कमलों से विमोचन हुआ बलौदा बाजार से डॉ. प्रभा शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य को भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सहभागिता प्रमाण पत्र मोमेंटो से सम्मानित किया गया । उन्हें इस सम्मान प्राप्ति के लिए सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित श्याम शुक्ला, सुशील तिवारी, मनोज दुबे, विष्णु धर दीवान, नरेंद्र शुक्ला, ऋचा द्विवेदी, अलका शर्मा सरस्वती तिवारी प्रभा तिवारी बबली दुबे श्रद्धा दुबे स्वाती मिश्रा सुष्मिता शुक्ला कान्य कुब्ज युवासंगिनी की अध्यक्ष गायत्री शुक्ला, अर्चना, शीला दीक्षित के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
