सरिया पुलिस ने ग्राम भीखमपुरा में 01अवैध शराब तस्कर किया गया गिरफ्तार….आरोपी से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त….
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है ।
दिनांक 03/01/26 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम भीखमपुरा का गौरीशंकर कुर्रे भारी मात्रा में शराब लेकर पैदल आ रहा है कि मुखबिर सूचना पर भीखमपुरा गौशाला के पास कच्ची रास्ता में घेराबंदी कर आरोपी गौरीशंकर को पकड़ा गया।आरोपी गौरीशंकर कुर्रे पिता ललित कुर्रे उम्र 23 वर्ष ग्राम भीखमपुरा थाना सरिया,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर पालीथीन में भरा 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4000रू मिलने पर अवैध महुआ शराब को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपी गौरीशंकर के विरुद्ध थाना सरिया में अप क्र 04/26 धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर विजय यादव आर.दिलीप स्नेही, दिगंबर पटेल,खेमलाल,नर्मदा यादव और समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
