रायगढ़ में कलार समाज ने मनाया सहस्त्रबाहु जयंती, छत्तीसगढ़ का पहला सहस्त्रबाहु चौक का हुआ भूमि पूजन….विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काट्जू बने कार्यक्रम के साक्षी….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कलार महासभा जिला इकाई रायगढ़ द्वारा धूमधाम से सहस्त्रबाहु जयंती मनाया गया जिसमे रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक मुख्य अतिथि रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रथम महिला महापौर जानकी काटजू और कलार समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ का पहला सहस्त्रबाहु चौक का भूमि पूजन महापौर जानकी काट्जू के करकमलो से किया गया रायगढ़ कलार समाज के अध्यक्ष आशीष इजारदार सपत्नी,जयलाल जायसवाल सपत्नी एवं सामाज के समस्त पदाधिकारी महिला एवं पुरुष वर्ग भूमि पूजन में शामिल हुए । भगवान सहस्त्रबाहु के समर्थक कलार समाज ने अपने आराध्यदेव की जयंती पर विविध आयोजन किये जिसमे भव्य रैली रायगढ़ के प्रमुख चौकों से होकर गुजरी साथ ही भव्य झांकी के साथ यह रैली निकाली गई, इसके अतिरिक्त समाज के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं लोइंग स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से शिविर लगाया गया जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,दोपहर भोजन के पश्चात मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय प्रकाश नायक जी एवं माननीय महापौर जानकी काटजू छत्तीसगढ़ कलार महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल न्याय आयोग अध्यक्ष फूलचंद डनसेना विशिष्ट अतिथि में बिलासपुर से डॉक्टर बद्री जयसवाल वह उनकी पुत्री डॉक्टर राकेश जायसवाल अदिति राय जायसवाल डॉ प्रशांत जायसवाल डॉ मेघा जायसवाल डॉक्टर हितेश जायसवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष घनश्याम ईजारदार , चंद्रमणि जायसवाल लेख राम जायसवाल दिनेश जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल ,गेंदालाल इजारदार ,आर आर इजारदार राधे श्याम जायसवाल मोहनलाल इजारदार छत्तीसगढ़ कलार महासभा के सचिव रूपेंद्र जायसवाल एवं अतिथि गण उपस्थित हुए जिनका सभी को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भी दी गई उसके पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजन फिर अध्यक्ष आशीष इजारदार द्वारा उद्बोधन किया गया उनके बाद सांस्कृतिक आयोजन गणेश वंदना वंदना से शुरुआत की गई ततपश्चात वृद्धों को सम्मान व प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया वही सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों के मनभावन प्रस्तुति नृत्य फैंसी ड्रेस गायन ने सबका मन मोह लिया।

सांस्कृतिक महफ़िल को सजाया इन्होंने
हर्षवर्धन डनसेना सृष्टि डनसेना रुनझुन सिद्धि तनुजा यमुना लिबाज खुशी आर्यन ऐश्वर्या जायसवाल मीठी डनसेना,हनी इजारदार, दिव्यांशी इज़ारदार साक्षी डनसेना,प्रेरणा इजारेदार,गुंजन दर्शन,खुशबू इजारदार ,अनुप्रिया इजारदार अनुभव इजारदार अभिलाष जायसवाल माही डनसेना,कुसुम इजारदार,मोक्षदा इजारदार,सेजल आरव इजारदार,गीता जायसवाल इंदु डनसेना,पटवारी धनुर्जय डनसेना
माननीय विधायक प्रकाश नायक द्वारा समाज में कुरीतियों को दूर करने के लिए एवं सब संगठित रहें इस विचार के साथ समाज के व्यक्तियों का हमेशा सहयोग करने की बात रखी और कलार समाज को एक सभ्य समाज के रूप में बताया ।
वही महापौर जानकी काटजू ने अपने उद्बोधन में हमेशा कलार समाज के लोगों के हर कार्य में सहयोग करने की भावना जताई ।और जल्द ही सहस्त्रबाहु चौक में चबूतरा निर्माण कर की घोषणा की साथ ही कार्यकारिणी संरक्षक पटवारी धनुर्जय डनसेना की प्रशंसा की।
अध्यक्ष आशीष इजारदार ने अपने उद्बोधन में समाज से दहेज व मृत्यु भोज की कुरीतियो को दूर करना प्रमुख उद्देश्य बताया, वही उन्होंने बताया कि पहली बार रायगढ़ से सहस्त्रबाहु भगवान के लिये भजन गीत लोकगायक दीपक आचार्य जी द्वारा बनाकर रिकार्ड किया गया ।
लोकगायक दीपक आचार्य हुए सम्मानित
कलार समाज के कार्यक्रम में सहस्त्रबाहु भगवान का गीत सबसे आकर्षक रहा जिसे दीपक आचार्य द्वारा गाया गया
और उसके लेखक अजय पटनायक है यह अविस्मरणीय है,उनके गीतों पर पूरे समाज के लोग गीत गाए और बच्चों ने नृत्य किये और विडीयोग्राफी कराया गया कलार समाज के द्वारा दीपक आचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष विद्यावती जी ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया उसके पश्चात महिला अध्यक्ष सरोज डनसेना जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं समस्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया समस्त कार्यकारिणी को भी स्मृति चिन्ह देकर के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
आयोजन में मुख्य रुप से रायगढ़ जिला कार्यकारिणी के संयोजक जय लाल जायसवाल संरक्षक अरुण जायसवाल धनुर्जय डनसेना हेमंत डनसेना श्री पन्ना लाल जयसवाल जिला अध्यक्ष आशीष इजारदार उपाध्यक्ष प्रफुल्ल जयसवाल बृजेश इजारदार संतोष जायसवाल भवानी इजारदार सचिव एम एल डनसेना सह सचिव बालमुकुंद जायसवाल संगठन मंत्री राजकुमार जयसवाल केशव जायसवाल कोषाध्यक्ष श्री अनिल डनसेना मीडिया प्रभारी टिकेश्वर प्रकाश डनसेना सह मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल डनसेना कार्यकारिणी रमेश जायसवाल चित्रकांत जयसवाल अवध डनसेना राकेश ओंकार डनसेना उमा शंकर जायसवाल महिला पदाधिकारी संयोजक श्रीमती गायत्री जायसवाल संरक्षक बिंदेश्वरी डनसेना पुष्पा वगीता डनसेना जिलाध्यक्ष महिला सरोज डनसेना उपाध्यक्ष विद्यावती डनसेना सचिव इंद्रावती जायसवाल वह सोनिया डनसेना मीडिया प्रभारी नर्मदा डनसेना कार्यकारिणी लक्ष्मी यमुना सावित्री डनसेना बसंती दीक्षा मीरा डनसेना एवं रुपश्री डनसेना प्रीति डनसेना तारावती डनसेना इन सभी के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया जा सका।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

