पीएम किसान सम्मान निधि:- इस तारीख को सभी किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 2000 रुपए, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम…

नई दिल्ली। किसान सम्मान की दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो अब इसका पैसा जल्द ही आपके खाते में आने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से अबतक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 9 किस्ते जारी की जा चुकी हैं और 10वीं किस्त का पैसा 15 दिसंबर 2021 तक आपके खाते में आ जाएगा।

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।इसमें आपको 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती है। आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं पीएम किसान किस्त का स्टेटस-
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
किसान वेबसाइट में ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.
इसके बाद ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
आपको बता दें जिन भी किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
15 दिसंबर तक आ जाएगा
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा। इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

