छत्तीसगढ़:स्कूल का प्रधानपाठक निकला दरिंदा! घर में घुसकर महिला से की हैवानियत की सारी हदें पार, पीड़िता चिल्लाई तो धमकी देकर…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा की मुलमुला पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रधानपाठक राजकुमार राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रधानपाठक अकलतरा क्षेत्र के परसदा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रधानपाठक के खिलाफ मारपीट समेत अन्य 6 मामले पहले से दर्ज हैं। दरअसल थाना क्षेत्र की पीड़िता महिला ने बताया कि नरियरा गांव का राजकुमार राठौर सूनेपन का फायदा उठाकर घर के अंदर घुसकर छेड़छाड़ किया। उसके चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया था।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान मुलमुला पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रधानपाठक राजकुमार राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
