बिग ब्रेकिंग – सारंगढ़ पुलिस की अनोखी सतर्कता ! बस स्टैंड के रैन बसेरा में मिला बम…?लोगों ने कहा ऐसे एसपी के रहते सारंगढ़ पूर्णतः सुरक्षित, पढ़िए पुरी खबर..

IMG-20220422-WA0007.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस प्रशासन की बम को लेकर मॉकड्रिल बस स्टैंड परिसर सारंगढ़ में संपन्न हुआ। दर असल पुलिस कप्तान के निर्देश पर संभावित दुर्घटना को लेकर बम डिफ्यूज हेतु मॉकड्रील की गयी थी।
उक्त मॉकड्रील इतना यथार्थ था की देखने वालों को लगा कहीं सच मे कोई को प्लांट कर दिया हो, एक बारगी अरफा तफरी मच गयी।

दरअसल सारंगढ़ नगर के बस स्टैंड के पास नगर पालिका के द्वारा निर्मित रेन बसेरा अर्थात आम आदमियों के लिए कम कीमत पर रहने की ठहरने की व्यवस्था शासन के द्वारा करवाई गई थी । जहां आज दोपहर 1 बजे के आसपास उसी परिसर पर एक बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर एएसपी निमिषा पांडे और एसडीओपी स्नेहिल साहू की टीम मौका स्थल पर पहुंची और बम रिफ्यूज करने वाली स्पेशल टीम के साथ थैले में रखें उस बम को लेकर थाना परिसर पहुंचे । जहां उस बम को रिफ्यूज किया गया । जब मॉकड्रील की जानकारी प्राप्त हुई समस्त सारंगढ़ वासियों ने पुलिस अधिकारी के इस पहल जज्बे को सारंगढ़ वासी सलाम करते हुए कहा की ऐसे एसपी के रहते सारंगढ़ पूर्णतः सुरक्षित है।

पुरी कहानी –

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस – प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ बस स्टैंड में आज दिनांक 24.05.25 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरा में संदिग्ध लावारिस बैग मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, बम डिस्पोजल टीम , ट्रैकर डॉग सहित मौके पर पहुंची।इसी क्रम में अन्य विभागों जैसे अग्नि शमन, एम्बुलेंस,पानी टैंकर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर उपस्थित हुए।
संदिग्ध बैग को कार्डन करते हुए परिसर में उपस्थित नागरिकों और यात्री बसों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला गया ।इस दौरान पुलिस अधिकारी जानता को बार बार संयमित रहने की हिदायत दे रहे थे ।पूरे परिसर की चेकिंग की गई,बम डिस्पोजल टीम के द्वारा बम डिस्पोजल ब्लैंकेट से कवर हुए बम डिस्पोज कर सुरक्षित स्थान भेजा गया।पुलिस प्रशासन के द्वारा नागरिकों को आश्वासन दिया गया कि हर परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन उनके साथ है और उनकी सुरक्षा को लेकर कर्तव्यबद्ध है।

Recent Posts