सारंगढ़ के सड़कों मे बिना रॉयल्टी दौड़ रही ओवरलोड खनिज वाहन..ड्राइवर की दो टुक! जिम्मेदार विभागीय अधिकारी से मालिक की सेटिंग…?

IMG-20250516-WA0033.jpg

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे खनीज मफियाओं की कारस्तानी किसी से छिपी नही है! अपने राजनैतिक आकाओं के सरंक्षण मे सारंगढ़ की सड़कों मर बिना रॉयल्टी के दर्जनों डंफर वाहन सरपट दौड़ रहे हैँ, जबकि विभागीय जिम्मेदार अधिकारी सब देखकर अनजान बन रहे हैँ? क्या ये किसी राजनैतिक और विभागीय अधिकारी के संरक्षण बिना संभय है? सीधा सा जवाब है नही!
जबकी जानकारों का कहना है कि
बिना रॉयल्टी के वाहन चलाना एक गैरकानूनी गतिविधि है, जो अवैध उत्खनन और परिवहन को बढ़ावा देती है। सारंगढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों को इस संगीन गतिविधि को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहता है वाहन चालक –

नाम ना छापने की शर्त पर बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जाते ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि उक्त वाहन किसी देव नाम के व्यक्ति का है ,और ड्राइवर ने साफ शब्दों मे कहा है की कोई इस वाहन के बारे मे पूछे तो बोल देना देव साहब की है, ड्राइवर ने बताया कि मालिक की पहुंच विभाग के अधिकारियों से लेकर जिले के कुछ बड़े राजनैतिक पहुंच वालों से है!

Recent Posts