जिला एवं सत्र न्यायालय में चयनित उम्मीदवारों का द्वितीय चरण का शारीरिक परीक्षण 13, 14 एवं 15 नवम्बर को…

रायगढ़, जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ द्वारा सामान्य स्थापना में रिक्त भृत्य (नियमित/कन्टीजेंसी)के पदों की भर्ती के लिए पूर्व में 24 नवम्बर 2019 को संपादित अभ्यर्थियों की प्रथम चरण कौशल परीक्षा उपरांत प्राप्तांकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की द्वितीय चरण शारीरिक परीक्षण का आयोजन 13, 14 एवं 15 नवम्बर 2021 को जिला न्यायालय, रायगढ़ प्रांगण में प्रात: 10 बजे से किया गया है।
पूर्व कौशल परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर भृत्य के नियमित 02 पद हेतु कुल 538 तथा कंटीजेंसी 04 पद हेतु कुल 192 अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण शारीरिक परीक्षण हेतु चयन हुआ है, जिन्हें बुलाए जाने हेतु अनुक्रमांक अनुसार प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उक्त चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा प्रवेश पत्र जिला न्यायालय, रायगढ़ के वेबसाईट ecourts.gov.in/raigarh पर उपलब्ध है।
भृत्य (नियमित) सरल क्रमांक 1 से 260 (अनुक्रमांक 10 से 2173)तक का 13 नवम्बर 2021 को, भृत्य (नियमित) सरल क्रमांक 261 से 538 (अनुक्रमांक 2188 से 3105 ए)तक का 14 नवम्बर 2021 एवं भृत्य (नैमित्तिक) सरल क्रमांक 1 से 192 (अनुक्रमांक 14 से 2083)तक का 15 नवम्बर 2021 को शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा। उपरोक्त शारीरिक परीक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी अपने आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए सभी मूल दस्तावेजों सहित जिला न्यायालय रायगढ़ प्रांगण में प्रात: 9.30 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ऐसे अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की कौशल परीक्षा मेें अनुपस्थित रहे अथवा जिन्हें कोई अंक प्राप्त नहीं हुए उनकी सूची प्रकाशित नहीं की गई है। द्वितीय चरण शारीरिक परीक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं अन्य विवरण वेबसाईट ecourts.gov.in/raigarh पर उपलब्ध है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

