छत्तीसगढ़:चार महीने से गायब है नाबालिग, बरामद करने के एवज में ASI ने मांगी परिजनों से रिश्वत, वीडियो वायरल…

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां पर नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद करने के एवज में ASI ने परिजनों से 20 हजार रुपए की मांग की है। ASI का रकम डिमांड करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
दरअसल, मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जहां एक नाबालिग बीते 4 माह से लापता है। नाबालिग के परिजनों ने इसकी सूचना कोटा थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है, नाबालिग का लोकेशन राजस्थान में मिला है। जिसे बरामद करने के लिए थाने के ASI हेमंत पाटले ने नाबालिग के परिजनों से 20 हजार रुपए की डिमांड की है। ASI का रकम डिमांड करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इधर घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल के बीच SSP रजनेश सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल ASI हेमंत पाटले को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। ASI के खिलाफ जांच व अपहृत नाबालिग को जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म
इसके दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की। परिजनों की शिकायत के बाद नाबालिग को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

