छत्तीसगढ़: विद्यार्थियों को नमाज के लिए बाध्य करने पर शिक्षकों समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान कुछ विद्यार्थियों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर करने के आरोप में सात शिक्षकों समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई गांव में 26 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान 159 विद्यार्थियों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया, था जबकि उनमें से केवल चार मुस्लिम थे।
‘पीटीआई-भाषा’ ने 26 अप्रैल की अपनी खबर में भूलवश इसका ‘एनसीसी’ शिविर के रूप में जिक्र किया था। इस चूक के लिए खेद है।
अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद जांच शुरू की गई, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया।
उन्होंने बताया, ”यह घटना 31 मार्च को हुई थी। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय सबदरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया।”
अधिकारी ने बताया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के सात अध्यापकों और टीम के मूल नेतृत्वकर्ता एवं छात्र पर भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कोटा थाने के प्रभारी सुमित कुमार ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘केस डायरी’ मिल गई है और जांच शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा, ”प्राथमिकी में नामजद लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने का नोटिस भेजा जाएगा। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

