02 अलग-अलग प्रकरण में कुल 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपीयों को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

Screenshot_20250415_081842_WhatsApp.jpg

01 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पत्ता जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०१०) जप्ती 15 देवानंद चौहान पिता स्व० चंदन चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन साल्हेओना थाना सरिया लीटर हाथ भठ्‌ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 3000 रू०

02 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता राज सहिस पिता बलराम सहिस उम्र 32 वर्ष साकिन सरिया थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) जशी 07 लीटर हाथ भ‌ट्टी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1400 रु०

मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-विलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रकरण में आज दिनांक 14.04.2025 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम साल्कोना बांजीपाली मार्ग पर आरोपी देवानंद बौहान पिता स्व० चंदन चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन साल्हेओना थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के कब्जा से उसके पेश करने पर 15 लीटर हाथ भठ्‌ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 3000 रू० एवं आरोपी राज तहिस पिता बलराम सहित उम्र 32 वर्ष साकिन सरिया वार्ड क० 09 थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (७०ग०) के कब्जा से उसके पेश करने पर 07 लीटर हाथ भठ्‌ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1400 रु० को जप्त कर पृथक-पृथक आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में अप००-55/2025 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप०७०-56/2025 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया गया। आरोपियों को आज दिनांक 14.04.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरुद्ध सरिया पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स ०उ०नि० टीकाराम खटकर के नेतृत्व में स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान, सावित्री कोराम, प्र०आर० टीकाराम पटेल, आरक्षक दिलीप स्नेही, ताराचंद गिरेन्द्र, रामकुमार पटेल, राजेश नारंग का सराहनीय योगदान रहा।

Recent Posts