छत्तीसगढ़:लग्जरी गाड़ियों से तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख 80 हजार रुपये का गांजा बरामद…

n6590660951743904132619de680b8e51095fef8e0fb8c93bc8f87b43e0fec3671d0a78ff9c62d2b1eae1cd.jpg

महासमुंद जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पिथौरा पुलिस ने चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ गए तस्कर दो लग्जरी गाड़ियों से 152 किलो गांजा लेकर ओडिशा से महाराष्ट्र जा रहे थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों का नाम गणेश पवार, लक्ष्मण चौहान, गणेश सालुखे और राहुल मोहिते है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20ख के तहत की कार्रवाई गई।

Recent Posts