छत्तीसगढ़:करंट लगाकर मछली पकड़ने गया युवक खुद करंट की चपेट में आया, मौत…

जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ाभाटा के 27 वर्षीय राजपूरी गोस्वामी का करंट लगने से माैत हाे गई। युवक बुधवार को मछली पकड़ने के लिए नदी में बिजली का करंट बिछाया हुआ था, जहां उसी बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत ग्राम डिंडोलभांठा लीलागर नदी पुल के पास गोविंद राठौर का गाड़ी गैरेज बना हुआ है जहां देख रेख के लिए चौकीदारी का काम राजपूरी गोस्वामी पिता बुंदेल पूरी गोस्वामी (27) बुडगहन मुड़ाभाटा निवासी को रखा था। चौकीदार अपने दो साल के बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। वहीं नजदीक से ही लीलगर नदी गुजरा हुआ है । जहां वह मछली मारने के लिए अक्सर बिजली करंट का उपयोग कर मछली मारता था , इससे उसका मालिक गोविंद अंजान था। बुधवार शाम काे करीब 4 बजे अपनी पत्नी से मछली पकड़ने नदी जा रहा हूं बोलकर चला गया । काफी समय होने पर जब उसकी पत्नी प्रतिभा नदी के पास गई तो उसे उसका पति दिखाई नहीं दिया और वह वापस अपने झोपड़ी नुमा घर में आ गई । जब काफी समय गुजर गया तब प्रतिभा ने अपने मालिक गोविंद राठौर को मोबाइल से राजपुरी के घर नहीं पहुंचने की सूचना दी।
वहीं आज गुरुवार सुबह डिंडोलभांठा के निवासी जो सुबह दिशा मैदान करने गया था उसकी नजर नदी में पानी में उतराता किसी व्यक्ति की लाश देखी तो उसने गोविंद राठौर को घटना की जानकारी दी। जिस पर गोविंद राठौर सुबह 6 बजे अपने गैरेज पहंच पुलिस काे सूचना दी। घटना स्थल पर हरदीबाजार पुलिस टीम पहुंच कर शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक के भाई कैलाश पूरी गोस्वामी ने बताया कि उसका भाई करीबन 8-10 साल से हरदी बाजार निवासी गोविंद राठौर के यहां काम करता था। मछली मारने के चक्कर में करंट से चिपककर मौत हो गई।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

