छत्तीसगढ़:18 जनवरी को लगेगी अचार संहिता?.. एक दिन पहले निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक..

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लागू होने को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। राज्य में चुनावी प्रक्रिया को लेकर जारी कयासों पर विराम लगने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।
18 जनवरी को हो सकता है चुनावी कार्यक्रम का ऐलान
सूत्रों के अनुसार, 17 जनवरी की बैठक के अगले दिन यानी 18 जनवरी को चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो सकती है।
फरवरी में संभावित चुनाव
ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं।
राजनीतिक दलों ने तेज की तैयारी
राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवारों की तलाश भी जोरों पर है। सभी दलों ने संभावित दावेदारों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के चुनावों को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में उत्साह और सरगर्मी का माहौल है। अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग की बैठक और उससे जुड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं।
अधिसूचना जारी
इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय के चुनाव मतपत्र के बजाये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनब से कराये जाने संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025