छत्तीसगढ़:नाबालिग के साथ किया रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल..

n6395052611731806662600587a8200997fc0fc6c12675d9c0ffc9e827f0ff7d255a6c2b230fdfdac5d4aac.jpg

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। फिर वीडियो को वायरल कर दिया। बांकी मोंगरा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शाहिद अंसारी नाम के युवक ने अपने साथी रामचंद्र साहू के घर ले जाकर लड़की से दो बार रेप किया। रामचंद्र साहू ने अश्लील वीडियो बनाकर अपने साथी ताकिर अली को भेज दिया। आरोपी ने इसके बाद वीडियो वायरल कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान पुलिस ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी ने दुष्कर्म किया है वह लड़की का प्रेमी था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसका वीडियो बनाकर आरोपी ने अपने दोस्तों को भेजा है तो इसकी शिकायत पुलिस से की।

Recent Posts