सारंगढ़: स्कूल में हुआ पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा का आयोजन… सुनना, बोलना, पढ़ना,लिखना पर की विस्तृत चर्चा..

सारंगढ़ । शाप्राशा बुटीपारा में ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के नेतृत्व में अंगना में शिक्षा 4.0 मेला का आयोजन 2 जुलाई 24 को किया गया। प्रदेश में माताओं को जोड़कर बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग हेतु अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिला है। नयें शिक्षा सत्र में स्कूलों में बच्चे सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम में निर्धारित अपेक्षित स्तर तक पहुंच सकें, इसके लिए अंगना में शिक्षा का आयोजन शाप्राशा बुटीपारा में किया गया। सर्वप्रथम सभी माताओं व बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम प्रभारी रेखा यादव ने बौद्धिक शारीरिक विकास,भाषा विकास,गणित पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना को समझाया गया । काउंटर एक से नौ तक काउंटर निर्धारित किये गए ।सपोर्ट कार्ड वितरण,संकलन प्रपत्र भरे गए,सन्तुलन बना कर चलना,पेपर फोल्डिंग, मिलान करना,रंग पहचान, वर्गीकरण क्रम से लगाना, चित्र वाचन, आकार पहचान, गिनना, अंक पहचान जोड़ घटाव, शारीरिक विकास रंग भरें, भाषा विकास में लिखें, सामाजिक भावनात्मक विकास में भाव पहचाने गए,पूरे स्कूल स्टाफ़ ने नीले रंग के ड्रेस कोड से एकता का प्रदर्शन किया।प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने भाषा के चार कौशल सुनना, बोलना, पढ़ना,लिखना पर विस्तृत चर्चा की गई ।इस अवसर पर चन्द्रकांति स्वर्णकार सहायक शिक्षक एलबी व नवप्रवेशी बच्चों की माताएँ गनेशी सिदार, चंद्रकांती यादव,उमा देवांगन,भवानी मुण्डा , अंजली माली,नम्रता यादव, इतवारीन मुण्डा,शशिकला कुम्हार, की उपस्थिति रही ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

