21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: अमृत सरोवर स्थलों पर होगा योग दिवस का आयोजन…

Screenshot_2024-06-20-23-31-56-921_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़, भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य, कल्याण और प्रकृति के साथ सदभाव को बढ़ावा देने के लिए अमृत सरोवर स्थलों पर 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने इस संबंध में समस्त जनपद सीईओ को अमृत सरोवर स्थलों पर स्थानीय समुदाय/आमजन, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के लिये योग सत्र का आयोजन कराने के निर्देश दिए है। जिसमें आसन, प्राणायाम (सांस लेने हेतु व्यायाम) और ध्यान संबधित क्रिया शामिल हो। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ्य जीवन शैली को बनाये रखने के महत्व पर संगोष्ठी/परिचर्चा आयोजित किया जाए। ग्राम/ग्राम पंचायतों के आमजन/हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में सूचित करते हुये आयोजन में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा। इन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने स्तर पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण कराए।21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: अमृत सरोवर स्थलों पर होगा योग दिवस का आयोजन…

Recent Posts