सारंगढ़: इलाज कराने अस्पताल गये लैब टेक्निशियन के घर की खिड़की तोड़कर 40 हज़ार की चोरी..

IMG-20240609-WA0008.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ के ग्राम बरतुंगा में सूने मकान की खिड़की की जाली को हटाकार सूने मकान मे चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सारंगढ़ के निदान पैथालाजी मे लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ राजा महिलाने के निवास मे यह घटना घटी है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राजा महिलाने उप्र 22 वर्ष पिता रामकृष्ण महिलाने निवास ग्राम बरतुंगा पो. भेडवन, तह. सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग का स्थाई निवासी है उन्होने बताया कि वह अपने पिता जी रामकष्ण महिलाने का स्वास्थ्य सही न होने पर सभी घरवाले दिनांक 20/05/2024 को उन्हे लेकर रायगढ़ के हास्पिटल गयें थे। शारीरिक जांच ओर ऑपरेशन तथा अन्य सभी कार्य खत्म होनें पर हम सभी दिनांक 06/06/2024 को दोपहर करीब 2 बजे अपने गृह ग्राम बरतुंगा आयें। घर आनें पर हमने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में एक छोटे से खिड़की से घुस गया था ओर घर से सोने का मंगलसूत्र आधा तोला, 2 नग पायल 20 तोला, तथा अन्य सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। चोरी हुई सामानो की कीमत लगभग 40 हजार रूपये हे। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts