पिता भाई की हत्या के बाद साफ किया खून, फिर लाश के बगल में कातिल बेटी ने प्रेमी के साथ बनाए शारीरिक संबंध, चलती ट्रेन से लेकर खड़ी ट्रेन में भी नहीं बुझी हवस की प्यास, जहां गए, वहां किया सेक्स….

n6137777721717303499108a3f8bf3f17503e36e961a4989796a0ba8aeddd9ee678061edaf045563dcc70a0.jpg

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद नए खुलासे हो रहे हैं। बाप-बेटे दोहरे हत्याकांड में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के कुछ देर बाद ही मुकुल और लड़की ने बाप-बेटे की बॉडी के बगल में ही शारीरिक संबंध बनाए थे।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि हत्या करने के बाद दोनों ने पहले खून साफ किया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए थे। हत्या करने के बाद आरोपियों ने घर में मैगी बनाकर भी खाई थी। फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद दोनों घर से फरार हो गए थे। इसके बाद ट्रेन में भी दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। चलती ट्रेन, यार्ड में, खड़ी ट्रेन में भी कई बार संबंध बनाए। पूरी फरारी के दौरान दोनों हनीमून मनाते रहे। अब लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।

आरोपी को हत्या वाली जगह रिक्रिएशन कराने पहुंची पुलिस

पुलिस की टीम घटना का रिक्रिएशन कराने आरोपी को हत्या वाली जगह लेकर पहुंची है। आरोपी को मृतक के घर ले जाकर किया घटना का मिलान कराया गया। उसके बयान के अनुसार चीजों का मिलान किया गया। आरोपी के बयान के अनुसार ही ज्यादातर चीजें निकली है।

Recent Posts