पति है लद्दाख में तैनात, घर में आ घुसे चार लोग; जवान की पत्नी के साथ गैंगरेप…
झारखंड की राजधानी रांची से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आर्मी जवान की पत्नी के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िता घर में अपने दो बच्चों के साथ थी, इस दौरान घर में चार लोग आ घुसे और महिला के साथ गैंगरेप की घटना की अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है और आगे की जांच जारी है.
घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी इलाके की है.यहां आर्मी जवान की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. पीड़िता के मुताबिक, वह कुछ दिन पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुई थी, जो कि अधनिर्मित है.सोमवार की रात करीब 12 बजे उनके घर पर चार आरोपी आ घुसे.
दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान महिला अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सो रही थी.जैसे ही महिला ने देखा कि चार आरोपी उनके घर में घुस गए हैं तो महिला ने इसका विरोध किया लेकिन आरोपियों ने महिला को जकड़ लिया. चारों आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देने लगे.इस बात से डरा धमकाकर चारों ने महिला के साथ गैंगरेप किया.
पहुंच गई पुलिस
पीड़िता चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न मानी. इसके बाद चारों वहां से भाग खड़े हुए. घटना के बाद पीड़िता के घर में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुन वहां मौजूद इलाके के लोग पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी, डीएसपी समेत दूसरे पुलिस अधिकारी पीड़ित महिला के घर पहुंच गए, जहां पीड़िता ने पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पुलिस को सारी आपबीती कह सुनाई.पीड़िता के मुताबिक, उनका पति लेह/ लद्दाख में तैनात है.फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
