कहीं आपके फोन में तो नहीं की किसी ने की जासूसी? ये 3 कोड डालते ही सामने आ जाएगी पूरी सच्चाई….
मोबाइल हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। मोबाइल में लोग अपना पर्सनल डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स रखते हैं। वे नहीं चाहते कि कोई दूसरा उनका पर्सनल डेटा देखे। लेकिन कई बार परिवार के लोग या हमारे दोस्त हमारा फोन मांग लेता है।
ऐसे में आपके भी मन में ये कई बार सवाल रहता होगा कि सामने वाले ने आपके फोन में आखिरी क्या देखा है। हम आपको ऐसे 3 कोड बताते हैं जिसको एंटर करके आप ये पता कर सकते हैं कि सामने वाले ने आपके फोन में क्या-क्या देखा है।
सामने वाले ने फोन में क्या देखा ऐसे करें पता:
किसी को फोन देने के बाद जरूरी नहीं है कि आप उन पर ही नजर रखें कि वो आपके फोन में क्या देख रहे हैं। फोन वापस लेने के बाद आप कोड एंटर करके इसका आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के डायल पैड से *#*#4636#*#* कोड डायल करना होगा। इसके बाद दूसरे ऑप्शन Usage Statistics पर क्लिक करें। इससे पता चल सकेगा कि आपके फोन में किस फोल्डर या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया है।
आपका फोन हैक तो नहीं हो गया?
कहीं किसी ने आपका फोन हैक तो नहीं कर रखा। इसका पता करने के लिए अपने फोन के डायलर से *#61# एंटर करके ये पता कर सकते हैं। दरअसल, इस कोड को एंटर करके एंड्रॉइड यूजर इस बात का पता कर सकते हैं कि उनका फोन हैक तो नहीं हो रहा या फिर कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा है। अगर आपको कुछ भी फोर्वर्ड होता नजर आ रहा है तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चुका है।
फोन को हैक होने से ऐसे रोकें:
अगर आपके फोन में कॉल फॉरवर्ड हो रही है तो इसे रोकने के लिए आपको अपने फोन डायलर से ##002# कोड एंटर करना होगा। इस तरह से सारे फॉरवर्डिंग डिसेबल हो जाएंगे और आपका फोन इस तरह से सुरक्षित हो जाएगा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
