एसपी पुष्कर शर्मा के कठोर निर्देश ओर सक्रिय हुए सभी थानेदार.. संयुंक्त जिला पुलिस और किया 483430/ नगद रुपए साथ ही 08 मोटर सायकल 13 मोबाइल जप्त…

IMG-20240314-WA0007.jpg

सारंगढ़ : जिले की संयुक्त टीम द्वारा जुआ रेड मे 16 को पकड़ लिया गया।आरोपियों के एफडी एवं पास से जुमला नागद 483430/- रुपए 08 एनजी मोटर सायकल 13 एनजी मोबाइल जप्त।
गिरफ़्तार मूलनिवासी राजेश कुमार पिता स्व0बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा0 एमजीरोड रायगढ़, अनिरुद्ध निषाद पिता जय नन्द निषाद उम्र 24 वर्ष सा0 चन्द्रपुर जिला सक्ती, मो.अंसार पि. मो. मुख्‍य आयु 50 वर्ष सा0 तुर्कीपारा रायगढ़, सूरज शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 37 वर्ष सा0 ओडेकेश थाना पुसोर जिरायगढ़, विकास वर्मा पिता आकाश कुमार उम्र 43 वर्ष सा0 नवापाली थाना चधर नगर रायगढ़ के थे।

विदित हो कि – आउटसोर्सिंग जिसमें ये भी शामिल है। जिसमें संगीतकार, संजय साहू पिता अंतराम साहू उम्र 23 वर्ष सा0 मिरचीद थाना बिलाईगढ़, पुष्पेन्द्र रात्रे पिता हीराराम रात्रे उम्र 34 वर्ष सा. कोडा भांठ थाना पाम वर्षगढ़, हरि प्रसाद सिदार पिता नारायण प्रसाद उम्र 36 सा0 कोसमंदा थाना सारागांव, नरेंद्र कुमार, भागीरथी आदित्य पिता भरतलाल उम्र 34 वर्ष सा0 शिवरीनारायण, राजु भागवत पिता नारायण प्रसाद उम्र 30 वर्ष सा0 कोडाभांठ थाना पामगढ़, राम चरण आदित्य पिता नंद किशोर उम्र 34 वर्ष सा0 शिवरीनारायण, अरुण सिंह चन्द्र पिता प्रेम प्रसाद उम्र 42 वर्ष सा0 जैजेपुर जिला शक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कप्तान श्री शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सारंगढ़ के निर्देश क्षेत्र में होने वाली अवैध ऑनलाइन ऑफ़लाइन सट्टा, जुआ, सट्टा वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्य करने के निर्देश थाना सारंगढ़ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है – आज दिनांक 13 मार्च 24 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि – सराईपाली जंगल में कुछ लोग काट लीफ नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर संयुक्त टीम उप निरी जगदीश सिंह ठाकुर, एस उनि नंद राम साहूकार, रूक राम खटकर के अवसर घटना स्थल पर घेराबंदी कर रेड क्रैकिंग का मौका है। सभी जुआन के पास एवं एफडी से जुमला डेटा 483430/रुपये, 52 पत्ती तास, 8 एनजी मोटर सायकल,
13 एनजी मोबाइल जुमला कीमती करीब 863430 पियानो को जप्ती किया गया। चारो ओर से अपराध धारा छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का अपराध सदर पर विचार करना पाया गया 13 मार्च 24 को अरेस्ट करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई। समग्र समीक्षा में पर्यवेक्षक कामिल हक के प्रभारी सचिव सारंगढ़, उप निरी जगदीश सिंह ठाकुर, सनि नंदराम साहूकार, सरसीवा के आयुक्त टीकाराम खटकर, भटगांव के अध्यक्ष अमृत गर्ग, प्रधान संरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर के प्रभारी सचिव सेल, 107,76 संरक्षक 243, 254, 255, 247,275,303,337,338,317 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Recent Posts