नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार,भेजा गया जेल…आरोपी हेमलाल महिलाने के कब्जे से लगभग 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/- रुपये जप्त….

गिरफ्तार आरोपी – 01. हेमलाल महिलाने पिता श्यामलाल महिलाने उम्र 55 वर्ष साकिन धोबनीडीह थाना भटगांव,जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निथ भप्लास्टिकट्टी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक बोरी में 20-20 लीटरवेदिता पाल महोदया एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 04.02.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम धोबनीडीह का हेमलाल महिलाने अपने घर बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखा है कि सूचना हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौका स्थल पहूंचकर आरोपी के घर बाड़ी मे रखे 01. दो प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेद मजबूत पन्नी में भरा हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक बोरी में 20-20 लीटर जुमला 40 लीटर लगभग कीमती 4000/रु हेमलाल महिलाने निवासी ग्राम धोबनीडीह थाना भटगांव के कब्जे से जप्ती किया गया है।आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी 01. हेमलाल महिलाने पिता श्यामलाल महिलाने उम्र 55 वर्ष साकिन धोबनीडीह थाना भटगांव,जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) को गिरफ्तारकलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के समक्ष हुआ भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यशालाकलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के समक्ष हुआ भारतीय मानक ब्यूरो का कार्यशाला कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र0आर0 118 श्रवण कुमार बरिहा एवं आर0 254,238,338 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

