विजय गोपाल की कार्रवाई से अवैध तस्करों मे मचा हड़कंप… एक और अवैध शराब कोचिंया को बरमकेला पुलिस ने भेजा जेल..

IMG-20240301-WA0025.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध शराब जुआ, सट्टा,गांजा बिक्री करने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही कर पूर्णता बंद करने के निर्देश करते आ रहे है की श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय उप पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बरमकेला स उ नि विजय गोपाल के मुखबिर सुचना पर स उ नि राधेलाल धुर्वे प्रधान आरक्षक किशन साहू किशोर कुमार खटकर आरक्षक कन्हैया चौहान महिला आर. लीलावती उरांव के साथ ग्राम गोबरसिंघा के सुरेंद्र खूंटे के द्वारा अपने घर पर कच्ची मुहआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर मौके पर रेड किया गया जो आरोपी सुरेंद्र खूंटे पिता ज्ञानदास खूंटे उम्र 39 वर्ष निवासी गोबरसिंघा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से एक पीला रंग के प्लास्टिक जरकिन 15 लीटर क्षमता वाली में भरा 15 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब कीमती 3000/रु को दिनांक 29/02/2024 को जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2)59(क )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 01/03/2024 न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Recent Posts