अलर्ट: रविन्द्र जडेजा को गालियां देने से पहले, एक बार जरूर जान लें उनके पिताजी की पूरी सच्चाई, क्यों कर रहे हैँ बेते- बहु को बदनाम?

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिताजी ने जब से जडेजा और उऩकी पत्नी रीवाबा पर गंभीर आरोप लगाया है तब से जडेजा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
फैंस लगातार जडेजा को भला बुरा बोल रहे हैं। इस मामलो को लकेर जडेजा ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करके अपने पिता के द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है, लेकिन जडेजा के पक्ष को बिना जाने ही फैंस लगातार जडेजा को संस्कार की दुहाई दे रहे हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यय से बताएंगें जडेजा को को बदनाम करने के पीछे का असली मकसद है। किस फायदे के लिए अपने बेटे को ही बदनाम करने पर तुले हैं जडेजा के पिता।
राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे बदनाम
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीत चुकी हैं, जबकि जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह कांग्रस के पुराने कार्यकर्ता हैं। जडेजा की बहन नैनाबा दोनों लोकसभा चुनाव 2019 से समय कांग्रेस का दामन थामा था। इस साल लोकसभा का चुनाव होना है। गुजरात में कांग्रेस सी स्थिति स्थिति नहीं है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जडेजा के पिता जी को इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है।
इसलिए जडेजा के पिता अभी से ही चुनावी पिच तैयार कर रहे हैं। अपने ही बहु बेटे को बदनाम करके सैंम्पिथी वोट हासिल करने की जुगत में लग गए हों।क्योंकि रीवाबा भाजपा की अभी वर्तमान विधायक हैं ऐसे में रीवाबा का नाम खराब करके अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाना चाह रहे हों।
विधानसभा चुनाव में भी था मनमुटाव
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जडेजा की पत्नी रीवाबा भाजाप का दामन थाम लिया था, जिसके कुछ दिनों के बाद ही जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैनाबा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जडेजा की पत्नी रीवाबा को बीजेपी ने जामनगर से उम्मीदवार बनाया था। उस समय भी जडेजा के पिता और बहन रीवाबा के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। इसके बाद भी रीवाबा चुनाव जीतने में कामयाब रही थी।
क्या है पूरा मामला ?
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने दिव्य भास्कर को दिए एक साक्षात्कार में जडेजा पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने जडेजा और उऩकी पत्नाी औऱ रीवाबा से कोई भी संबंध नहीं होने का जिक्र किया था। जडेजा के पिता ने कहा था-
‘मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।’
इस इंटरव्यू के बाद जडेजा ने पिता के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया था।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

