छत्तीसगढ़:मध्यान भोजन खाने से 15 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती….

n54724268016973299522343f84b4400956b887ce4b6bc48bde873b59ed84ef3dedfa1a5c738a445f8fec56.jpg

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लेवई मिडिल स्कूल में अचानक मध्यान भोजन खाने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद सभी बच्चोें को इलाज के लिए भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया।

जहां उनका इलाज चल रहा हैं। डॉक्टर ने बताया कि, इन बच्चों को फूड पॉइजंनिग हुई हैं । स्कूल प्रशासन ने मध्याह्न भोजन में बनाए गए दाल-चावल, सब्जी का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है।

एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि , पहले 4 बच्चों को उल्टी हुई है लेकिन ऐतिहातन के तौर पर सभी बच्चों के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Recent Posts