रायगह ब्रेकिंग: सावित्री नगर में ही लगेगा मीना बाजार.. प्रशासन ने शर्तों पर 4 अगस्त से 20 सितंबर तक दी अनुमति…..

Screenshot_2023-08-04-14-26-15-859_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़। मीना बाजार अंततः सावित्री नगर में ही लगेगा। एसडीएम ने हाईकोर्ट के निर्देश और विशेष शर्तों के तहत 4 अगस्त से 20 सितंबर तक मीना बाजार लगाने की अनुमति दी है। शहर के विश्वासगढ़ चर्च के पास चेक पोस्ट बनेगा। इस वन वे रोड में चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रायगढ़ में मेले की रंगत बढ़ाने के लिए सावित्री नगर रोड में लगने वाले मीना बाजार को लेकर पिछले महीनेभर से जारी विवाद पर प्रशासन ने अब विराम लगा दिया है।
दरअसल, हाईकोर्ट के दिये निर्देश और विशेष शर्तों के मद्देनजर एसडीएम गगन शर्मा ने गुड़िया मारुति सर्कस (मीना बाजार) के संचालक चंद्रकांत सिन्हा को 4 अगस्त से 20 सितंबर तक जनता को स्वस्थ मनोरंजन परोसने के लिए विधिवत अनुमति दे दी है।
एसडीएम गगन शर्मा ने बताया कि सावित्री नगर में प्रस्तावित मीना बाजार को लेकर दो पक्षों के बीच पेंच फंसा था। एक पक्ष यातायात समस्या को लेकर सावित्री नगर में मीना बाजार लगने के खिलाफ है तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने का तर्क देने वाला दूसरा पक्ष इसके लिए तैयार था।

वहीं, अब हाईकोर्ट के दिए निर्देश और विशेष शर्तों के तहत सावित्री नगर मार्ग में 4 अगस्त से 20 सितंबर तक मीना बाजार लगाने की मंजूरी दी है। यही नहीं, इस दौरान यातायात समस्या से निपटने के लिए पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड यानी मिनी माता चौक स्थित विश्वासगढ़ चर्च के पास वैकल्पिक तौर पर एक चेक पोस्ट भी बनेगा, जिसमें मीना बाजार चालू होने पर शाम 5 से रात 11 बजे तक चार पहिया वाहनों का बाजीराव-मौदहा पारा से सावित्री नगर की तरफ आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

इस दौरान केवल क्षेत्रवासियों को ही अपने फोर व्हीलर ले जाने की छूट रहेगी। विशेष परिस्थितियों में एम्बुलेंस और दमकल वाहनों को ही जाने की अनुमति समेत जनहित में कई महत्वपूर्ण बिंदु भी इसमें शामिल है। जूटमिल के गांधी नगर दुर्गा चौक और टीपी नगर तक वाहनों के निकलने की व्यवस्था भी होगी। वहीं, जबतक रैक पॉइंट लगा रहेगा, तब तक मीना बाजार भी चालू नहीं होगा।

Recent Posts