कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट,डंडे और फावड़े से मारकर कि हत्या….

n524015428169093630214820dd7765252c35da94d45b01b03deba5f26ae991a20b3ee6af5dc150b7eb59e3.jpg

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ( Durg district ) एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को डंडे और फावड़े से मारकर उनकी हत्या ( killed ) कर दिया गया । बताया जा रहा है कि, बेटे और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police ) मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है। मामला जामुल थाना क्षेत्र ( Jamul police station area ) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम सुरडुम के चांदनी चौक की है। बताया जा रहा है कि, आरोपी दिनेश कुमार साहू का पिता कबीर साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की आरोपी बेटे ने गुस्से में घर पर रखे डंडे और फावड़े से पिता पर हमला कर दिया।

आरोपी बेटे गिरफ्तार

इस हमले में पिता कबीर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। हालंकि हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं ।

Recent Posts