ओड़िसा के रास्ते छत्तीसगढ़ में शराब खपाने वाला शातिर तस्कर चढ़ा विजय चौधरी के हत्थे…. सरिया पुलिस ने आरोपी से की 20 लीटर महुआ शराब जब्त…

IMG-20230801-WA0092.jpg

सरिया : वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित किये है की जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ आज दिनांक01/08/2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को मुखबीर जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना मिला की एक व्यक्ति उडिसा से ग्राम रिसोडा की ओर अवैध रूप से हाथ भठ्ठी का बना महुआ शराब बिक्री हेतू पैदल ले जा रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार उपरोक्त स्थान पर रेड टीम रवाना किया गया जहाँ रेड टीम द्वारा घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति मुखबीर के हुलिया का पैदल आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश पटेल पिता गोपाल प्रसाद पटेल उम्र 33 वर्ष साकिन डभरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया

जो हाथ में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर सफेद झिल्ली पर 20 लीटर हाथ भठ्ठी का कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूपये होना बताकर पेश किया जो उपरोक्त शराब को जप्त कर आरोपी दुर्गेश पटेल पिता गोपाल प्रसाद पटेल उम्र 33 वर्ष को धारा 34 ( 2 ) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी, प्र. आर. अर्जुन सिँह पटेल, आर.विमल किशोर जांगड़े, राजकुमार साव, सियाराम कोरस, नर्मदा यादव एवं समस्त थाना स्टॉफ सरिया का विशेष योगदान रहा l

Recent Posts