सरपंच पति शराब पीकर गांव वालों इस करता है बेमतलब मारपीट और गाली गलौज…. सरपंच पति की दादागिरी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर व थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत…

Screenshot_2023-07-25-10-52-24-598_com.picsart.studio-edit.jpg

रायगढ़। ग्राम पंचायत नवापाली बिंजकोट की महिला सरपंच के पति के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ और थाना चक्रधर नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि सरपंच पति शराब पीकर आए दिन गांव वालों से बेमतलब मारपीट और गाली गलौज करता रहता है। इसके अलावा वह गांव में बाहरी असमाजिक तत्वों को बुलाकर उन्हें खिलाना पिलाना करता है, इनके द्वारा आए दिन गांव का माहौल खराब किया जाता है। बात यहीं खत्म नहीं होती महिला सरपंच के पति के द्वारा गांव के विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यों में भी बड़ी धांधली की गई है।
जिनमें सडक़ निर्माण, पुराना आवास, शौचालय निर्माण, मजदूरी, राशन वितरण में व्यापक धांधली की गई है। ग्रामीणों की मांग है इन सभी मामलों में संलिप्त सरपंच पति उमेश के खिलाफ समय रहते प्रशासन और पुलिस जांच करते हुए दंडात्मक कार्यवाही करे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि ग्राम पंचायत नवापाली बिंजकोट से बड़ी संख्या में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि सरपंच पति के खिलाफ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए थे।

Recent Posts