शर्मसार.. पति ने बॉस और दोस्तों के सामने पत्नी को किया निर्वस्त्र, बोला- बनाओ शारीरिक संबंध….

n513338694168791096863758f386192812f3e18a97f31147c25d26a46f806fb3077e472a449462f94269f2.jpg

रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से पति पत्नि के पवित्र रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला एक मामला समाने आया है। एसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने अपने ही पति ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है की उसका पति उसे वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाता है। इस बात के लिए मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया की विरोध करने पर पति ने उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधिक्षक कार्यकाल पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां पति से प्रताड़ित एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कर्यालय पहुंचकर पति समेत सास-ससुर और अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला सिरमौर क्षेत्र की निवासी है उसकी शादी 26 मई 2022 को रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निवासी शिवेंद्र कुमार साकेत के साथ हुई थी। महिला का आरोप है की शादी के कुछ माह बाद से ही उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। एक दिन तो उसके पति ने सारी हदें पार कर दी। महिला ने बताया की ससुराल के सभी लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव वालों के सामने पीटा इसके बाद भी वह सब कुछ सहन करती रही।

पीड़िता के अनुसार बीते दिनो उसका पति अपने कंपनी के एक सर और अन्य 5 से 6 दोस्तों को लेकर घर आया। इस दौरान पति ने महिला को अपने सर और सभी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। महिला ने जब पति की बात मानने से इनकार की तो पति ने उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना था की उसके पति ने कहा तुम मेरे पांव की जूती हो, मैं जो कहूंगा तुम्हे वह करना पड़ेगा, तुम वेश्यावृत्ति करो नहीं तो पैसे कहा से आएंगे। इसी दौरान पति ने उसके साथ फिर से मारपीट करनी शुरू कर दी जिसके बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी कार्यलय पहुंची। पीड़िता ने अपने ससुर पर पर भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज किया मामला शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की एक महिला ने पहुंचकर शिकायत की थी। उसका कहना था की उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। महिला का आरोप था की उसका पति जहां काम करता है वहां के अधिकारीयों के साथ संबंध बनाने के लिए उसका पति दबाव बनाता है। महिला के पति ने उसकी कुछ अपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरे भी ली है, जिसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता है। महिला की शिकायत पर थाना विश्वविद्यालय 294, 323, 506 बी के तहत मुकदमा कायम किया गया।

एडिशनल एसपी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर 151 और आईपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। महिला ने जिस मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें लेने की बात कही है, वह मोबाइल अभी नहीं मिल पाया है। मामले में विवेचना की जा रही है मोबाइल मिलने के बाद अगर कुछ भी ऐसा पाया जाता है तो अन्य धाराए बढ़ाकर आगे की कर्रवाई की जाएगी।

Recent Posts