गरीबी से तंग आकर मां ने 800 रुपये में कर दिया नवजात का सौदा,दूसरी बार भी बेटी होने से खुश नही थी महिला….

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां दूसरी बार भी बेटी पैदा होने पर उसकी मां ने 800 रुपये में बच्ची का सौदा कर दिया. जब उसके पति को खबर लगी तो शिकायत पुलिस से की गई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर बच्ची को बरामद कर लिया.
पुलिस ने नवजात बच्ची को बेचने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मयूरभंज जिले की खूंटा पुलिस सीमा के तहत महुलिया गांव की है. बताया जा रहा है कि गरीबी और दूसरी बेटी के जन्म से एक महिला परेशान थी. उसने सोमवार को कथित तौर पर अपनी आठ महीने की बच्ची को महज 800 रुपये में एक दंपत्ति को बेच दिया. इस सौदे के बारे में महिला के पति को पता नहीं था, क्योंकि वह काम के सिलसिले में तमिलनाडु गया था.
महिला दूसरी बार बेटी को जन्म देने के बाद खुश नहीं थी. उसने इस मामले में माही मुर्मू नाम के शख्स से चर्चा की थी. माही ने नवजात शिशु को 800 रुपये में खरीदने के लिए एक दंपत्ति से बात की.
बच्ची का पिता घर लौटा तो नहीं मिली बेटी
बच्ची के पिता ने इस संबंध में पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि मैं जब तमिलनाडु से घर पहुंचा तो मेरी छोटी बेटी नहीं थी. इसके बाद जब उसके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी ने मेरी बेटी को बेच दिया है. इसके बाद तत्काल इस संबंध में खूंटा थाने में शिकायत की.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बच्चे के बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें बिचौलिया और बच्ची को खरीदने वाला शामिल है. पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्ची की मां और बच्ची को खरीदने वाले दंपत्ति फुलमंडी मरांडी और तुदुकुड शामिल हैं. वहीं बिचौलिया माही मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

