चलती बस में महिला यात्री से संबंध बना रहा था कंडक्टर, यात्रियों ने पकड़ा रंगे हाथों, वायरल हो रहा वीडियो….

Sex-in-Bus-1024x671.jpg

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों ने लोगों की पोल खोलकर रख दी है तो कई बार इन वायर तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को रातों रात स्टार भी बना दिया। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है।

दरअसल वायरल वीडियो हरियाणा के हाथरस का बताया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हम लोग We The People नाम के शख्स ने लिखा है कि हाथरस परिवहन निगमक कलंकित…कंडटर ने चलती बस में किया महिला यात्री से सेक्स, हाथरस डिपो की चलती बस का मामला, बस में सवार यात्रियों ने बनाया वीडियो।

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बस की सीट पर बैठकर महिला से संबंध बना रहा है। वहीं, बस का ड्राइवर गाड़ी चलाता दिखाई दे रहा है। जो शख्स चलती बस में संबंध बना रहा है वो बस का कंडक्टर है। वहीं, जब अन्य यात्री बस कंडक्टर को रंगे हाथों पकड़ा तो खुद को चादर से ढंकने लगता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।