20 रुपये से कम कीमत वाले सिगरेट लाइटर के आयात पर प्रतिबंध….

n513964594168808604675456549ec0da1d3e814f2f7c81dff141cd48040e3f311ee05473d4c9ed9a25f0f2.jpg

नई दिल्लीः सरकार ने बृहस्पतिवार को 20 रुपये से कम कीमत वाले सिगरेट लाइटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम इस उत्पाद के आयात पर लगाम लगाने के इरादे से उठाया गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ”सिगरेट लाइटर की आयात नीति को ‘मुक्त’ से संशोधित कर ‘प्रतिबंधित’ श्रेणी में कर दिया गया है।

Recent Posts